कोतवाली/विकासनगर,संवाददाता : हेमंत कुमार,
देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवम् क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक विकासनगर के नेतृत्व में 04 टीम बनाकर थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति व किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया गया।
विकासनगर बाजार, मुस्लिम कालोनी, मदीना कालोनी,पहाड़ी अली, केनाल रोड आदि स्थानों पर सत्यापन कार्यवाही की गई
कार्यवाही
कुल 400 आवास चैक किए गए, 54 व्यक्तियों/भवन स्वामियों के अंतर्गत धारा 83 पुलिस एक्ट में चालान किए गए।
25 व्यक्तियों के चालान 81 पुलिस एक्ट में किए।
40 व्यक्तियों का मौके पर सत्यापन किया गया ।
10 व्यक्तियों/संदिग्ध को चौकी बाजार विकासनगर लाकर सत्यापन किया गया।