संवाददाता : हेमंत कुमार,
थाना सहसपुर जनपद देहरादून आज शुक्रवार को
वारंटीओ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सहसपुर पुलिस के द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही में 01 वारंटी गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा वारंटीओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक देहात एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर के द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए वारंटीयो/वांछितों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ/आदेशित किया गया |
उक्त क्रम में उप निरीक्षक राजेश असवाल चौकी प्रभारी सभावाला के नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा दिनांक 23-02-2024 को 01 वारंटी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए वारंटी को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा l
नाम पता वारंटी अभियुक्त
हीरा सिंह पुत्र राज सिंह निवासी 314 खुड्बुडा मोहल्ला थाना कोतवाली नगर देहरादून जनपद देहरादून
संबंधित वाद संख्या 123/2018 धारा 8/21 ndps act
पुलिस टीम
1. उप निरीक्षक राजेश असवाल चौकी प्रभारी सभावला थाना सहसपुर देहरादून
2- asi प्रमोद काला
3- cons सुनील पुंडीर