ऋषिकेश, देहरादून, 6 अगस्त 2024
ऋषिकेश और रानीपोखरी में भी दर्ज हैं आबकारी और एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे
मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के द्वारा उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री राज्य बनाने के संबंध में प्रयास कर अलग-अलग दिशा में कई अभियान चलाए जा रहे हैं है।
सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर ऐसे अभियुक्त की संपत्ति की भी जांच कराई जा रही है।
इसके संबंध में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा भी लगातार अपने अधीनस्थों को ब्रीफ किया जा रहा है।
उत्तराखंड सरकार एवं उच्च अधिकारी गणों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में ऋषिकेश पुलिस द्वारा आज नशा तस्करो के विरुद्ध अभियान चलाया।
गठित पुलिस टीम द्वारा आरटीओ ऑफिस के पास से चेकिंग के दौरान एक महिला को पूछताछ करते हुए चेक किया तो उसके पास से एक पन्नी के अंदर अवैध गांजा बरामद हुआ।
नाम पता महिला अभियुक्ता
रवीना भटनागर पत्नी राजू भटनागर निवासी गली नंबर 27 कार शोरूम के पास, गुमानी वाला श्यामपुर ऋषिकेश।
बरामदगी विवरण
2 किलो 642 ग्राम अवैध गांजा
पूछताछ विवरण
सख्ती से पूछताछ करने पर पकडी गयी महिला द्वारा बताया कि यह गांजा मैं बाबा से खरीदकर लायी थी। ये बाबा हरिद्वार मे बेचते है, उनका नाम मुझे नही पता। इसी से मेरे घर का खर्चा चलता है। मैं इसके साथ कास्मेटिक का कार्य भी करती हूँ ।
नोट- उपरोक्त तस्कर एक शातिर किस्म की महिला है, जो पूर्व में एंबुलेंस के अंदर शराब तस्करी करती हुई भी पकडी गई थी।