रिपोर्टर: आरती वर्मा,
मुनि की रेती : अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए थाना प्रभारी ने किया गोष्ठी का आयोजन, होटल स्वामी, संचालकों और राफ्टिंग संचालकों को दिए दिशा निर्देश
देहरादून : पराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर आज थाना मुनि की रेती प्रभारी रितेश शाह ने थाना परिसर में होटल संचालकों, होटल स्वामियों और राफ्टिंग संचालकों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से होटल में सीसीटीवी कैमरे, होटल में ठहरने वाले यात्रियों एवं होटल में काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन करने के निर्देश दिए,वही होटल में गेस्ट की विजिटर रजिस्टर, होटल में आने वाले विदेशियों की सूचना फॉर्म सी, होटल में मादक पदार्थों का सेवन तथा अवैध गतिविधियां पर रोकथाम के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी ने होटल संचालकों को निर्देशों का पालन न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।