अभियान के तहत 01 वारंटी गिरफ्तार
रिपोर्टर : आरती वर्मा,
देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा वर्तमान में न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंट के निष्पादन हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी विकासनगर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कालसी द्वारा टीम का गठन कर टीम को दिशा निर्देशों के साथ थाना क्षेत्र मे गैर जमानती वारंटियों की धरपक्कड़ हेतु प्राप्त आदेश /निर्देश के क्रम में रवाना किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा 09/12/2024 कालसी बाजार से एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
नाम पता वारंटी
सल्लू पुत्र नंदू निवासी ग्राम बोसान थाना कालसी जनपद देहरादून उम्र 45 वर्ष
संबधित परिवाद संख्या-
36/2024 धारा 135 विद्युत अधिनियम
पुलिस टीम
1- LSI हेमा बिष्ट
2- कां० 173 तेजपाल सिंह
3- कां० 198 तरेपन सिंह