एस.डी.जी अचीवर्स अवॉर्ड 2024–25’ को मिल रही बड़ी प्रतिक्रिया, नामांकन जारी
देहरादून, 16 नवम्बर 2025।
उत्तराखंड सरकार के सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस (सी.पी.पी.जी.जी), नियोजन विभाग और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यू.एन.डी.पी) द्वारा शुरू किए गए ‘एस.डी.जी (Sustainable Development Goals) अचीवर्स अवॉर्ड 2024–25’ को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
अवार्ड की घोषणा के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण और जलवायु परिवर्तन जैसे अन्य क्षेत्रों में सक्रिय व्यक्तियों, सामाजिक संस्थानों और अन्य संस्थानों ने अपना नामांकन भेजा है।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित 17 सतत विकास लक्ष्यों पर दुनियाभर में अनेक देश काम कर रहे हैं और भारत के सभी राज्य भी इन लक्ष्यों की दिशा में प्रयासरत हैं। जब हर व्यक्ति, सामाजिक संस्था, युवा और संस्थान मिलकर इस दिशा में काम करते हैं, तो बड़े बदलाव लाना संभव होता है। आज उत्तराखंड में भी कई लोग, संस्थान और युवा लगातार उत्तराखंड को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं—इन्हीं प्रेरणादायक प्रयासों को सी.पी.पी.जी.जी और यू.एन.डी.पी पहचानकर सम्मानित करना चाहते हैं।

पुरस्कार की तीन श्रेणियाँ:
एस.डी.जी अचीवर अवॉर्ड: 17 एस.डी.जी लक्ष्यों में किसी एक या अधिक लक्ष्यों में योगदान देने वाले व्यक्ति, सामाजिक संस्थान या अन्य संस्थान।
कॉर्पोरेट श्रेणी: उत्तराखंड में सतत विकास लक्ष्यों को बढ़ावा देने वाली सीएसआर पहलें।
यंग अचीवर अवॉर्ड: 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे युवा, जो अपने नवाचारों से राज्य में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।
नामांकन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2025 है।
जो भी लोग, संस्थान या संगठन सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में काम कर रहे हैं वे अंतिम तिथि से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध फ़ॉर्म भरकर अपना नामांकन करें: www.cppgg.uk.gov.in
या
अधिक जानकारी के लिए ईमेल करें – uk.cppgg@gmail.com


