देहरादून-अवैध-खनन-तीन-ट्रैक्टर-सीज-विकासनगर
रिपोर्टर : आरती वर्मा,
विकासनगर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज
देहरादून : अवैध खनन पर खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, विकासनगर क्षेत्र में तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज। जिला खान अधिकारी ऐश्वर्या शाह बोले- अभियान और तेज होगा, दोषियों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी।
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले में अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग ने सख्ती दिखाई है।
सोमवार 29 दिसंबर 2025 को तहसील विकासनगर क्षेत्र में तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध खनन करते पकड़ा गया और उन्हें सीज कर दिया गया।
जिला खान अधिकारी ऐश्वर्या शाह ने बताया कि नयागांव पेलियो क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध खनन में लिप्त पाई गई। इसे सीज करने के बाद नयागांव पेलियो पुलिस चौकी की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया। इसी तरह सेलाकुई क्षेत्र की स्वर्णा नदी के तल में दो अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध खनन गतिविधि में संलिप्त मिलीं, जिन्हें सीज कर थाना सेलाकुई को सौंपा गया।
ऐश्वर्या शाह ने कहा कि विकासनगर क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें मिली थीं, जिस पर तुरंत कार्रवाई की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यह अभियान अब और तेज किया जाएगा और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
कार्रवाई के दौरान आशीष कुमाई, कुबेर सलाल, आशीष गुप्ता सहित विभागीय टीम मौजूद रही। खनन विभाग की यह मुहिम क्षेत्र में अवैध खनन पर लगाम कसने की दिशा में अहम कदम साबित हो रही है।


