रेपोर्टर : आरती वर्मा,
कोतवाली विकासनगर पर एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री के साथ गलत काम किए जाने के संबंध में दुष्कर्म तथा पोक्सो एक्ट के धाराओ में अभियोग पंजीकृत कराया गया ।
कोतवाली विकासनगर पर एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री के साथ गलत काम किए जाने के संबंध में दुष्कर्म तथा पोक्सो एक्ट के धाराओ में अभियोग पंजीकृत कराया गया था, जिसमे पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तहरीर में नामजद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियोग की विवेचना के दौरान विवेचक द्वारा लिए गए बयानों तथा पीड़िता के मेडिकल के दौरान डॉक्टर के सामने पीड़िता द्वारा एक ही युवक द्वारा उसके साथ गलत काम किए जाने की बात बताई गई है। पीड़िता तथा अभियुक्त दोनो एक दूसरे के पहले से ही परिचित थे तथा एक ही स्कूल में पढ़ते थे, जिस कारण उनका अकसर मिलना जुलना था।
कुछ व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त घटना को बढ़ा चढ़ाकर सामूहिक दुष्कर्म होने की बात कही जा रही है।
प्रथमदृष्टिया पुलिस की अब तक की विवेचना में सामूहिक दुष्कर्म जैसी कोई बात सामने नहीं आई है, फिर भी घटना में दोनों अभियुक्तों की भूमिका को विवेचना में शामिल कर विस्तृत जांच की जा रही है।