रिपोर्टर : आरती वर्मा,
आर्य समाज मंदिर डोईवाला के वार्षिक चुनाव विधिवत रूप से सम्पन्न हुए। जिसमें ओकेश चौहान को प्रधान और वेद प्रकाश धीमान को मंत्री चुना गया। सभी पदाधिकारियों का चुनाव निर्विघ्न संपन्न हो गया। रविवार को हुए वर्ष 2024-25 के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया चुनाव पर्यवेक्षक पुष्प गुसाईं व रक्षा थापा की देखरेख में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से ओकेश चौहान प्रधान, वेदप्रकाश धीमान मंत्री निर्वाचित हुए।
इसके अलावा संजय सक्सेना और मनीष वत्स उप प्रधान, नरेन्द्र वर्मा उपमंत्री, जयदेव धीमान कोषाध्यक्ष, राजपाल वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, यशपाल आर्य, पिंकी देवी को अन्तरंग सदस्य, हरीशचन्द्र वर्मा पुस्तकालय अध्यक्ष, नेत्रपाल रोहिला व सुरेन्द्र वर्मा को जिला प्रतिनिधि, अनिता वर्मा आर्यवीर दल, नेत्रपाल रोहिला लेखा निरीक्षक और मनीष धीमान कानूनी सलाहकार निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा की समिति के अनुरूप कार्य करेंगे। इस दौरान संजय वर्मा, दिलबाग सिंह, निधि सक्सेना, रिहान वर्ना, रणवीर आदि मौजूद थे।