हरिद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 11-02-2025 को शराब के धंधे में संलिप्त 3 आरोपियों को मय अवैध देशी शराब के साथ अलग -अलग स्थानों से पकड़ा गया।
जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता आरोपी:-
1-रितिक पुत्र ध्रुव केशरवानी निवासी खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार।
(32 पव्वे टैट्रा पैक देशी शराब)
2-विशाल पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी जोगिया मण्डी अपर रोड कोतवाली नगर हरिद्वार।
(36 पव्वे टैट्रा पैक देशी शराब)
3-राहूल कश्यप पुत्र नन्हे निवासी झुग्गी झोपडी लालजीवावा कोतवाली नगर हरिद्वार।
(35 पव्वे टैट्रा पैक देशी शराब )
गिरफ्तार करने वाली पुलिस की टीम:-
1 उ0नि0 प्रदीप राठौर
2-उ0नि0 आनन्द मेहरा
3-उ0नि0 राजेन्द्र पुजारा
4-कां0 मानसिंह
5-कां0खुशीरा
6-का0नापु आनन्द तोमर
7-का0 अनिल कुमार
8-का0 राकेश कुमार
9-का0 संदीप नेगी


