डोईवाला
रिपोर्टर: आरती वर्मा,
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली गिरफ्तार , आत्महत्या से पहले युवक ने लगाया 57 लाख की ठगी का आरोप ।
आपको बता दें उत्तराखंड की राजनीति को हिला कर रख देने वाले आत्महत्या कांड में बड़ा मोड़ सामने आया है भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है यह कार्रवाई उसे वायरल वीडियो के आधार पर की गई है जिसमें मृतक युवक ने खुदकुशी से पहले भाजपा नेता को ठगी और मानसिक प्रताड़ना का जिम्मेदार ठहराया था ।
आपको बता दे जानकारी के मुताबिक डोईवाला के कोठारी मोहल्ले निवासी जितेंद्र नेगी( 32 वर्ष )ने कल श्रीनगर में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली आत्महत्या से ठीक पहले उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उसने भाजपा नेता हिमांशु चमोली पर करोड़ों की ठगी के गंभीर आरोप लगाए ।
मृतक का दावा था कि उसके साथ कुल 57 लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई रकम वापसी की मांग करने पर भाजपा नेता ने इनकार कर दिया जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया ।