देहरादून
राहुल सिंह
देहरादून : विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के दिशा निर्देश में रक्तदान शिविर का आयोजन…
देहरादून : विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के निर्देशानुसार प्राविधिक कार्यकर्ता हरीश कुमार आज 20 नवंबर 2024 को राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान राजपुर रोड(आई टी आई) गुजराड़ा देहरादून में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर तथा रक्तदान शिविर का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (I.M.A ) ब्लड बैंक उत्तराखंड द्वारा किया गया जिसमें इस शिविर के आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सीनियर सिविल जज सीमा डूंगराकोटी द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें संस्थान के छात्रों तथा शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभा किया सचिव ने अपने संबोधन में रक्तदान के महत्व के बारे में वहां उपस्थित छात्रों तथा शिक्षकों को जागरूक तथा उत्साह वर्धन किया सचिव ने बताया कि रक्तदान करने से समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को लाभ पहुंचता है तथा प्रत्येक व्यक्ति को इस महान कार्य को करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि हम जरूरत के समय रक्तदान करके कई लोगों की जिंदगियां बचा सके ताकि उत्तराखंड मके समय-समय पर कई तरह की आपदाएं आती रहती हैं उस वक्त हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई लोगों की जान बचा सकता है यह एक महान कार्य है इसके अतिरिक्त सचिव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली निशुल्क विधिक सहायताओं की विस्तृत पूर्वक चर्चा तथा नालसा की निशुल्क हेल्प लाइन नंबर 15100 के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई रक्तदान शिविर में उपस्थित रक्तदाताओं की निशुल्क जांच भी की गई जिसके अंतर्गत hemoglobin blood pressure, thyroid HIV ,Hbsag, HCV siyphillis सभी महत्वपूर्ण जांच निशुल्क की गई तथा वहां उपस्थित जिन लोगों ने ब्लड डोनेट किया था उन ब्लड डोनर को निशुल्क आई .डी कार्ड भी बनाए गए ताकि जब उनको या उनके परिवार जनों को रक्त की आवश्यकता हो तो ब्लड बैंक से निशुल्क रक्त प्राप्त हो सके इस रक्तदान शिविर में करीब 45 लोगों ने अपना रक्तदान किया गया किया, कार्यक्रम का संचालन प्राविधिक कार्यकर्ता हरीश कुमार द्वारा किया गया इस रक्तदान शिविर में सहयोग करता के रूप में आई. टी. आई राजपुर रोड गुजराड़ा देहरादून के प्रिंसिपल नितिन कुमार शर्मा जी एवं I.M.A ब्लड बैंक उत्तराखंड के डॉक्टर तुषार ज्योति छेत्री भी उपस्थित रहे इस रक्तदान शिविर के समापन पर संस्थान के प्रिंसिपल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का धन्यवाद किया तथा समय-समय पर इस तरह के रक्तदान शिविर तथा समाज कल्याण के कार्यों को करने के लिए आग्रह एवं धन्यवाद किया ।