रिपोर्टर : आरती वर्मा,
देहरादून : कृपया 1-राजेश कुमार भूमिया निवासी ग्राम सहसपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून के द्वारा थाना सहसपुर पर लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 27.06.2024 को विपक्षीगण 1-शुभम व उसके 2-साथी सागर पुत्र मोहन सिंह निवासी गण सहसपुर के द्वारा उनके पुत्र के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से सिर पर लोहे की रॉड से वार कर घायल कर दिया है । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सहसपुर में प्राथमिक जांच के उपरांत मु0अ0सं0 201/2024 धारा 307/504 भादवि0 बनाम शुभम आदि पंजीकृत किया गया है।
2-वादिनी नेहा पुत्री ईशम सिंह निवासी ग्राम सहसपुर थाना सहसपुर देहरादून द्वारा एक लिखित तहरीर थाना सहसपुर पर दी कि 27.06.2024 को उसके भाई शुभम के साथ विपक्षी गण 1- राजा भूमिया 2-वैभव 3- आदि पुत्र सुरेश कश्यप 4-शुभम 5-अनमोल 6- हिमांशु के द्वारा एक राय होकर लोहे की रॉड से मारपीट की गई तथा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सहसपुर में प्राथमिक जांच के उपरांत मु0अ0सं0- 202/2024 धारा 147/148/323/ 504/506 भादवि0 बनाम राजा भूमिया आदि पंजीकृत किया गया है ।
उपरोक्त दोनों अभियोगों की विवेचना उप निरीक्षक मुकेश कुमार थाना सहसपुर द्वारा संपादित की जा रही है ।


            
                                
                             