औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई की केपीटी पाइपिंग कंपनी में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा।
चोरी की घटना को अंजाम देन वाले अभियुक्त को लगभग 01 लाख रू0 मूल्य के चोरी के शत-प्रतिशत माल के साथ किया गिरफ्तार।
सेलाकुई : 01-06-2024 को वादी मालचंद राठौर पुत्र हरिराम निवासी राजस्थान द्वारा थाना सेलाकुई में लिखित तहरीर दी की अज्ञात चोरों द्वारा हमारी कंपनी केपीटी पाइपिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड से पीतल के लगभग 01 लाख रुपये मूल्य के सॉकेट चोरी कर लिए गये हैं, जिस पर थाना सेलाकुई पर तत्काल मु0अ0सं0-76/24, धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण, अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये, गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आस पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की गहनता से जांच की गयी, साथ ही इस प्रकार की घटना में पूर्व में प्रकाश में आये अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन किया गया तथा सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों द्वारा आज : 02-06-24 को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त सारना नदी रामपुर से सेलाकुई की तरफ उक्त चोरी के सामान को बेचने की फिराक में आ रहा है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा सारना नदी रामपुर से सेलाकुई की तरफ जाने वाले रास्ते से एक संदिग्ध मोटर साइकिल ग्लैमर संख्या: यू0के0-07-बीबी-3860 को रोक कर चैक किया गया तो अभियुक्त सागर पाल को उक्त घटना में चोरी किए गए सामान तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्तः
1- सागर पाल पुत्र स्वर्गीय कलम सिंह निवासी बड़ा रामपुर थाना सहसपुर उम्र 22 वर्ष
विवरण बरामदगी:
1- 42 पीस पीतल धातु के सॉकेट कीमत लगभग 01 लाख रू0
2- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल ग्लैमर संख्या: यू0के0-07-बीबी-3860
पुलिस टीमः-
01ः महिला उप निरीक्षक बबीता रावत
02: कांस्टेबल सुधीर कुमार
03: कांस्टेबल उपेंद्र भंडारी