अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई नगदी व अन्य सामान हुआ बरामद
अभियुक्त पूर्व में भी चोरी व लूट की घटना में जा चुका है जेल
सहसपुर : 09/06/24 को वादी अखिलेश कुमार पुत्र स्व0 अमीचंद्र निवासी डाक बंगला, शकरपुर रोड, सहसपुर जनपद देहरादून में थाना सहसपुर पर लिखित सूचना दी कि 07/08/06/2024 की रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर घर के अंदर से करीब 70,000/- रुपए नगदी, पूजा स्थल से चांदी का नारियल, दीपक, मूर्ति कलश, नाक की लॉन्ग, कानों की एयर रिंग तथा पानी के नल चोरी कर लिए हैं, दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 174 /2024 धारा 457/380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी एवं मुखबिर खास की मदद से 13/06/24 को घटना में शामिल अभि0 सोहेल पुत्र स्वर्गीय अब्दुल रहमान निवासी टीचर कॉलोनी, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष को चोरी की गई नगदी व अन्य सामान के साथ टीचर कॉलोनी सहसपुर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में भो लूट, चोरी व अन्य अपराधों में जेल जा चुका है। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त
1-सोहेल पुत्र स्वर्गीय अब्दुल रहमान निवासी टीचर कॉलोनी थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष
आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 258/2023 धारा 392/411 भादवि0, थाना सहसपुर, देहरादून
2-मु0अ0सं0 119/2023 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना सेलाकुई, देहरादून
3-मु0अ0सं0 174/2024 धारा 457/380/411 भादवि0, थाना सहसपुर, देहरादून
बरामदगी माल
1- 21300/रु0 नकद
2- पानी के नल -05 ( पीतल के)
3- पीतल की मूर्ति – 03
पुलिस टीम
1-उ0नि0 मुकेश कुमार
2-का0 नरेश पंत
3-का0 संदीप