देहरादून : संवाददाता : हेमंत कुमार,
थाना सहसपुर जनपद देहरादून दिनांक 16-02-2024
देहरादून : व्यक्तियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सहसपुर पुलिस ने दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार
वारंटयों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सहसपुर पुलिस द्वारा 02 वारंटी किये गिरफ्तार
देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक देहात एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर के दिशा-निर्देशन में उपनिरीक्षक राजेश असवाल चौकी प्रभारी सभावाला के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 16-02-2024 को 02 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए वारंटियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता वारंटी/अभियुक्त
1- अभि0 शहजाद पुत्र अख्तर निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून सम्बन्धित वाद संख्या-1241/2013
धारा-3/5/8 गोवंश अधि0
बनाम्-मारूफ आदि
थाना सहसपुर, देहरादून
2- अभियुक्ता मिलोदेवी पत्नी चमेलसिंह निवासी तिपरपुर थाना सहसपुर देहरादून संबंधित वाद संख्या-4396/2020
धारा-60 आबकारी अधि0
बनाम्-मिलोदेवी
थाना सहसपुर देहरादून
पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक राजेश असवाल चौकी प्रभारी सभावाला
2- कानि0 1744 सचिन कुमार
3- म0कानि0 35 बीना तोमर