रिपोर्टर : आरती वर्मा,
मुख्य परिसर अस्पताल में विशेष ओपीडी का शुभारंभ
हर्रावाला। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, मुख्य परिसर हर्रावाला के आयुर्वेद संकाय के चिकित्सालय में विशेष ओपीडी (Special OPD) की शुरुआत की गई। इस पहल का उद्देश्य आयुर्वेद की प्राचीन चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार एवं जनसामान्य में इसकी स्वीकार्यता को बढ़ावा देना है।
विशेष ओपीडी का का शुभारंभ परिसर निदेशक एवं डीन प्रो. (डॉ.) पंकज शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप-परिसर निदेशक डॉ. नंद किशोर दधीचि, उप-चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईला तन्ना, डॉ. एस. पी. सिंह, डॉ. अखिल जैन, शल्य विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील पांडेय, मुख्य फार्मेसी अधिकारी विवेक तिवारी, डॉ. अमित तमाड्डडी, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. वर्षा सक्सेना सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकगण एवं चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रो. पंकज शर्मा ने बताया कि विशेष ओपीडी(कक्ष संख्या आठ ) में प्रत्येक मंगलवार को सुप्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राजीव कुरेले तथा प्रत्येक गुरुवार को डॉ. नंद किशोर दधीचि द्वारा चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही कैंसर, डायबिटीज़ एवं त्वचा रोगों जैसी गंभीर व्याधियों के लिए भी विशेष ओपीडी सेवाएँ प्रारंभ की जाएंगी।


