रेपोर्टर : आरती वर्मा,
डोईवाला – भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संसदीय क्षेत्र हरिद्वार में 5 अप्रैल को होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा के नेतृत्व में चुनाव कार्यालय ऋषिकेश रोड डोईवाला मे बैठक का आयोजन किया गया!
जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बूथ पर्यन्त कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे! लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिसमें बूथ अध्यक्ष, बूथ सचिव, बी एल ए -2,शक्ति केंद्र संयोजक एवं प्रभारी, मंडल के सभी मोर्चो और प्रकोष्ठों, बूथ के मंडल के पदाधिकारी एवं सभी कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे!
डोईवाला विधायक एवं विधानसभा चुनाव संयोजक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई है कहा कि कुछ समय पहले राजस्थान,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है लोकसभा चुनाव में भी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश पर बरक़रार रहना चाहिए !
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में भी 400 से अधिक सीटे जीताकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएगी! विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र नेगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जो भी जिम्मेदारी मिली है उसे निष्ठा पूर्वक निर्वाहकरना है, लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मंडल और बूथ प्रबंधन पर भाजपा का फोकस जारी रहेगा!
जिससे वोट का प्रतिशत बढ़ सके कहां कि भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई भी पार्टी अपने विचारों पर नहीं टिकी रही है बैठक में विस्तारक अनूप सेमवाल, डोईवाला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, बालावाला मंडल अध्यक्ष प्रशांत खरोला, रानी पोखरी मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा, माजरी मंडल अध्यक्ष प्रताप बस्सी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेड़ा, जिला मंत्री विनय कंडवाल, मंडल महामंत्री रविंद्र बेलवाल, सुरेश कुमार सैनी,मंगल रौथाण, अमित कुमार, सुंदर लोधी, नवीन चौधरी,रीना चौहान, बलविंदर सिंह, बख्तावर सिंह, सियाराम गिरी,पंकज बहुगुणा, मोहन सिंह, अजय लोधी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे