रिपोर्टर : आरती वर्मा,
मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने उपजिलाधिकारी डोईवाला के द्वारा जलसंस्थान डोईवाला को एक ज्ञापन सौंपा है
साकिर हुसैन ने बताया कि प्रेमनगर बाजार डोईवाला से लेकर सुस्वा नदी कुड़कावाला तक पेयजल लाइन लिकिज हो रखी है उक्त लाइन लगभग चालीस वर्ष से अधिक पुरानी बताई जा रही है यह पेयजल लाइन जंक लगने से जगह जगह लिकीज हो रखी है जिसकी वजह से जनता के घरों तक पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है इस तपती गर्मी में जनता पानी से परेशान हो रही है और लिकिज़ की वजह से घरों में जो पानी पहुंच रहा है वह गंदा कीड़े वाला पानी पहुंच रहा है जिस कारण साकिर हुसैन ने पूरी लाइन को बदलवाने की मांग की है क्योंकि जलसंस्थानं के कर्मचारी इस लाइन को जगह जगह ठीक तो कर रहे है।
लेकिन लाइन पुरानी होने के कारण वह दूसरी जगह से लिकिज हो रही है और इस लाइन का कोई खास निस्तारण नहीं हो रहा है जिस कारण इस लाइन को बदलवाने की मांग की गई है उपजिलाधिकारी डोईवाला ने उक्त समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया है।
इस मौके पर अधिवक्ता संदीप जोशी, अधिवक्ता विनोद बगियाल , अधिवक्ता डी पी घिल्डियाल शाकिब आदि मौजूद रहे।