डोईवाला : डोईवाला प्रेस क्लब व जर्नलिस्ट यूनियन की महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी।
इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि सभी पत्रकार युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को दूर करने पर समय निकाल कर कार्य करें। ओर समय समय पर ऐसे अभियान चलाए जाने की जरूरत है, जिससे युवाओं को गलत रास्ते पर चलने से बचाया जा सके। प्रेस क्लब के महामंत्री चंद्र मोहन कोठियाल ने पत्रकारों के हितों व उन्हें मान्यता दिलाये जाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्य करने की बात कही। ओर कहा कि डोईवाला प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल जल्द ही सरकार के समक्ष कुछ बाते रखेगा, जो कि तमाम पत्रकारों के हितों के लिए होगी।
प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने कहा कि डोईवाला प्रेस क्लब व जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा आने वाले समय मे कई ऐसे बड़े कार्य किये जायेंगे, जो कि समाज हित के लिये कारगर साबित होंगे। साथ ही उन्होंने सभी पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि सभी सामाजिक मुद्दों को जोर शोर से उठाने की जरूरत है।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार प्रीतम वर्मा, जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष जावेद हुसैन महामंत्री रितिक अग्रवाल, उपाध्यक्ष आशिफ हसन आरती वर्मा, विक्रांत वर्मा चमन कौशल ने भी अपने विचार रखते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनायी।