दया करना सबसे बड़ा पुण्य । प्रदीप गोस्वामी महाराज पूर्णाहुति, रुद्राभिषेक भजन संध्या के साथ कल शिव पुराण कथा का होगा समापन।
रिपोर्टर : आरती वर्मा,
डोईवाला : बाबा मोहित दरबार माजरीग्रांट डोईवाला में चल रही महा शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन कथा व्यास प्रदीप गोस्वामी महाराज ने श्रद्धालुओं को शिव पुराण का महत्व बताते हुए कहा कि महापुराण में वर्णित पुण्य कार्य मनुष्य का अवश्य करने चाहिए। कहा कि दोनों हाथों से दान देना, रक्षा करना, सेवा करना, हर जीव पर दया करना, लोभ का त्याग करना एवं ईश्वर में श्रद्धा एवं विश्वास बनाए रखना। कहा कि दिखावे के जमाने में भी जो लोग दिखावे से दूर होते हैं वह महादेव के प्रिय होते हैं महादेव उनकी भक्ति से शीघ्र प्रसन्न होते हैं वो भक्तों को दुनिया की मोह माया से निकालते हैं। बाकी आप जैसा व्यवहार अपने लिए चाहते हैं वैसा ही व्यवहार आपको दूसरे के साथ भी करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अपने कर्म को सदैव अच्छा रखो,अगर कोई बुरा कर्म करता है तो उसकी वजह से आप बुरे कर्म मत करो, अपना कर्म हमेशा सही रखने से पुण्य का लाभ मिलता है। शिव महापुराण कथा से पूर्व कथा व्यास प्रदीप गोस्वामी महाराज और दरबार के अध्यक्ष बाबा मोहित वर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना कर बेलपत्र दूध से रुद्राभिषेक किया। कल बुधवार को पूर्णाहुति रुद्राभिषेक भजन संध्या और भंडारे के साथ शिव महापुराण कथा का विश्राम हो जाएगा।
इस मौके पर दरबार बाबा मोहित रेशम माजरीग्रांट डोईवाला के अध्यक्ष मोहित वर्मा, सचिव चतर सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह चौधरी, आदित्य जौहर, कमल अरोड़ा, कमल राजपूत, सौरभ जोशी, साहिल पंडित, किशन नेगी, अभय वर्मा, नीरज चौधरी, चिंटू, सुनील, वीरेंद्र चौधरी, हंसराज बडोनी, सागर राणा, मनजीत सिंह, एड्वोकेट अजय कुमार, वंदना जोशी, सरिता चौधरी, मनजीत कौर, नेहा, मोनिका, आकाश वर्मा, अमन कुमार, विनय सूर्यवंशी आदि श्रद्धालु मौजूद थे।