देहरादून : युवती से र्दुव्यवहार कर धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने पढाया कानून का सबक ।
शिकायत प्राप्ती के 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।
कोतवाली ऋषिकेश : कोतवाली ऋषिकेश में वादिनी के द्वारा एक लिखित तहरीर दी कि उनके मोहल्ले में रहने वाला जोगेश उर्फ नागेश पुत्र अशोक कुमार द्वारा आये दिन उनके साथ अश्लील बातें करने, छेड़छाड़ करने तथा धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने की घटनाओं को अजांम दिया जाता है।
प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता की दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये।
निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए अभियुक्त को गली नंबर 29 शिवाजी नगर से घटना उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त की तलाशी के दौरान उसके पास से एक पाठल (दरांती) बरामद की गई। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
नाम पता अभियुक्त
जागेश्वर उर्फ नागेश पुत्र अशोक कुमार निवासी गली नंबर 29 शिवाजी नगर ऋषिकेश
मूल निवासी ग्राम सिरधनी बिजनौर उत्तर प्रदेश
बरामदगी
एक पाठल (दरांती)
पुलिस टीम
1-महिला उप निरीक्षक आरती कलुडा
2-कांस्टेबल अमित
3-कांस्टेबल मोनू मालिक