रिपोर्टर : आरती वर्मा,
टिहरी गढ़वाल : जनपद के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने आज अपराधों की रोकथाम और अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए, साइबर और सीआईयू के अधिकारियों के साथ मिलकर एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जनपद में मादक पदार्थों की खरीद फरोक्त करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए। इसके साथ-साथ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने विगत 5 वर्षों से नशा तथा चोरी के अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने और उनका भौतिक सत्यापन करने के साथ-साथ, अपराधों में लिफ्त अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। इतना ही नहीं गोष्टी के दौरान एसएसपी अपने तीखे तेवर में नजर आए और गोष्ठी में मौजूद साइबर सेल और सीआईयू के अधिकारियों और कर्मचारियों को ही कानून का पाठ पढ़ाते हुए कानून का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
गोष्टी के दौरान जेल में बंद खूंख्यात अपराधियों से मिलने के लिए आने वाले लोगों की सूची बनाने के निर्देश दिए गए, और कोर्ट मे मिलने वाले लोगों पर भी निगरानी बनाने के निर्देश दिए गए। गोष्टी के दौरान साइबर अपराधों में अपराधियों का पंजीकरण कर साइबर सेल से जुड़े अपराधों का खुलासा करने के लिए अलग से टीम का गठन किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र नगर की क्षेत्राधिकारी अस्मिता ममगाई, मुनि की रेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, सीआईयू के प्रभारी नदीम अतहर ओर अजय कुमार के साथ-साथ उप निरीक्षक ओमकांत भूषण, संजय मिश्रा, सचिन पुंडीर और समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।