भगवानपुर, धारकोट
रिपोर्टर: आरती वर्मा,
रानीपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गगत भगवान पुर धारकोट में स्थित एक रिसोर्ट में अवैध तरीके से कसीनो चलने की जानकारी।
आपको बता दे रानीपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर धारकोट में एक रिसॉर्ट में सूत्रों की माने तो अवैध तरीके से कसीनो संचालित किया जा रहा है सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि वह रिजॉर्ट किसी बड़े सफेद पोश नेता का है इसलिए उस रिसोर्ट में किसी भी प्रकार की कोई छापेमारी देखने को नहीं मिलती सूत्रों की माने तो रिसोर्ट के स्वामी की आंखों में पैसे की चर्बी चढ़ी हुई है जिसके चलते रिसोर्ट का स्वामी शासन प्रशासन को जेब में लेकर चलने की बात अक्सर कुछ व्यक्तियों के आगे कहता रहता है आए दिन कसीनो में बाहर से बुलाई लड़कियों का अश्लील नाच भी देखा जाता है छोटे छोटे कपड़े पहन पहाड़ी क्षेत्र में रिसोर्ट के अंदर लड़कियों को नचाया जाता है । दूर दूर से आकर लोग लाखों का जुआं खेलने पहुंचते है । बड़ा सवाल ये है की आखिर इस तरह के कार्यों पर प्रशासन द्वारा रोक क्यों नहीं लगती वातावरण को गंदा करने वालों की लगाम क्यों नहीं कसी जाती किसके संरक्षण में इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है । इस तरह के रिसोर्ट पर आखिर कब छापेमारी होगी । या फिर इसी तरह तट पूँजिए नेताओं के आगे प्रशाशन घुटने टेकता रहेगा आखिर रिसोर्ट के स्वामी को शासन प्रशासन का डर क्यों नहीं है या फिर यूं कह दे की जब सैयां भय कोतवाल तो डर काहेका।