रिपोर्टर : आरती वर्मा
गरीबों को इंसाफ के बदले पुलिस ने फटकारी लाठियां
बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता नेतागिरी चमकाने में सबसे आगे….
गरीबों को पुलिस की लाठियां पढ़ते देख भागे बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ता ।
डोईवाला- नाबालिक किशोरी की संदिग्ध मौत के बाद इंसाफ मांगने गए केशवपुरी बस्ती के लोग कोतवाली में इंसाफ मांगने के लिए गए थे I लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और इंसाफ के बदले पीड़ितों पर लाठियां फटकारी लाठियों की चपेट में गोद में लिए छोटे छोटे बच्चे भी शिकार हुए I हिंदू संगठन के पदाधिकारी इंसाफ न मिलने की बढ़ चढ़कर बातें कर रहे थे लेकिन पुलिस की लाठी फटकारते ही पीछे की तरफ हो गए और गरीब बस्ती वालों पर पुलिस ने उन पर लाठियां मारकर कर बरसाया, उनकी लाठियां यही तक नहीं रुकी बल्कि केशवपुरी राजीव नगर मे जाकर प्रदर्शन करने वाले लोगों को जबरदस्ती घर से निकाल कर पुलिस ने लाठियां बरसाई पुलिस का इस तरह का व्यवहार गरीबों के लिए श्राप बनता जा रहा है I अगर पुलिस इस तरह का व्यवहार करेगी तो पुलिस प्रशासन से गरीब तबके का विश्वास पूरी तरह उठ जाएगा I