पर्यावरण दिवस पर मालदेवता में वृहद वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान, विधायक उमेश शर्मा ने की सहभागिता
देहरादून : आज 5 नवंबर 2025 को उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत मनाई जा रहे पर्यावरण दिवस के अवसर पर कैलाश रिवर बेड मिनिरल्स एलएलपी द्वारा जनपद देहरादून के रायपुर क्षेत्र के ग्राम मालदेवता में खनन पट्टों हेतु स्वीकृत पर्यावरणीय स्वीकृतियों के अनुपालन के क्रम में वन विभाग पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त कार्यक्रम में विकासखंड रायपुर के ग्राम मालदेवता में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया


इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रायपुर विधानसभा उमेश कुमार शर्मा , प्रबंधक कैलाश रिवर बेड मिनिरल्स एलएलपी प्रदीप रावत , जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान , ब्लॉक प्रमुख सरोजिनी जवाडी ,ग्राम प्रधान लीलावती, आरती खन्ना ,सत्येंद्र चौहान ,उपप्रभागीय वनाधिकारी मसूरी वन प्रभाग यू.सी गॉड , वन क्षेत्राधिकार मसूरी वन प्रभाग, महेंद्र चौहान एवं स्थानीय ग्राम वासियों ने प्रतिभाग किया ।विधायक उमेश शर्मा द्वारा कहा गया कि पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन किया जाना अत्यंत आवश्यक है वह पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन में कैलाश रिवर बेड मिनरल्स द्वारा किया गया प्रयास अत्यंत सराहनीय है।



