रिपोर्टर : आरती वर्मा,
अपनी संस्कृति, अपनी पहचान : इगास बगवाल धूमधाम से मनाने का संकल्प
हर वर्ष इसी उत्साह के साथ मनाया जाएगा हमारी परंपरा का प्रतीक पर्व, इगास बगवाल
देहरादून : आप सभी को सूचित किया जाता है कि हमारी सभ्यता और संस्कृति के प्रतीक इगास बगवाल धूम धाम से मनाया जाने का एक प्रयास है तथा भविष्य में भी हर साल इसी प्रकार इगास पर्व मनाया जायेगा । आप सभी से निवेदन अपनी संस्कृति अपनी पहचान को ज़िंदा रखने के आप सभी सपरिवार सहित प्रतिभाग करे यह एक पहल मात्र नहीं एक संकल्प है जो हर वर्ष इसी रूप में बगवाल मनायी जायेगी। मैं अपने व अपनी टीम के सदस्यों द्वारा आप सभी का हार्दिक स्वागत एवम् अभिनंदन करता हूँ।
धन्यवाद
प्रदीप नेगी (जेटली)
सभासद अठूरवाला वार्ड न 09
ज़िला मंत्री भाजपा ऋषिकेश


