पौड़ी पुलिस ने अवैध नशा तस्करी एवं बिजली चोरी में फरार चल रहे दो वारण्टियों को किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं, जिसके क्रम में
1. कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी वाद संख्या-274/2021, धारा-8/21 NDPS Act से सम्बन्धित वारण्टी देवेंद्र कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी सकुल्ड मोहल्ला अलकनंदा बिहार श्रीनगर गढ़वाल को अलकनंदा बिहार से गिरफ्तार किया गया।
2. थाना पैठाणी पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायलय द्वारा जारी वाद संख्या 08/2024, धारा 135 विद्युत अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी राजेंद्र सिंह उर्फ महिपाल पुत्र आलम सिंह, ग्राम बड़ेथ पो0 बड़ेथ, पट्टी ढाईज्यूली, तहसील चाकीसैंण, थाना पैठाणी जनपद पौड़ी गढ़वाल को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया।