देहरादून : पुलिस लाईन पौड़ी में माह नवम्बर की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी लोकेश्वर सिंह द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
आगामी क्रिसमस पर्व व नव वर्ष के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग करने के साथ साथ हुड़दंगियों से निपटने का भी बनाएं एक्शन प्लान।
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु एक माह का प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया जाए जिसमें प्रमुख रूप से शराब पीकर,ओवर लोड़िंग व रैश ड्राइविंग कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश।
आगामी होने वाले नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी कार्मिक अभी से कस ले अपनी कमर।
समस्त थाना प्रभारी गांव गांव जाकर ग्रामीणों को महिला सम्बन्धी अपराधों, साइबर अपराध व नशे के दुष्प्रभावों के प्रति और अधिक संख्या में लगातार करें जागरूक।
सभी थाना प्रभारी आपातकालीन नम्बर 112 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु रिस्पॉन्स टाइम को करें कम।
विगत माह में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।
उक्त समीक्षा गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी अनुज कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र सिंह खाती, डीसीआरबी प्रभारी देवेंद्र सिंह कप्रवान,आशुलिपिक अमर सिंह राणा,प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार सहित समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।