रिपोर्टर : आरती वर्मा,
चुनावी_वादा
बरसात का पानी जंगलों से होकर सड़कों पर आने से हुए लोग परेशान ।
बरसाती पानी से लोग हुए परेशान जिसके चलते सुद्धौवाला के जंगल में बरसात का पानी जो सुद्धौवाला की सड़कों को नुकसान पहुंचाता है जिस से लोगों को गाड़ियों की आवा जाहि में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है 5 से 7 गांव के निवासियों को इसी से गुजरना पड़ता है जिससे सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उसके लिए आज सभी ग्रामवासियों के साथ राहुल पुंडीर ने जंगल में जाकर निरक्षण करा की कैसे बरसात के पानी को हम नदी के तरफ डाइवर्ट कर सकें।
सभी ने अपनी-अपनी राय रखी कैसे इसका निस्तारण किया जाएं।
राहुल पुंडीर का कहना है मैं आप सभी से वादा करता हूं की इसका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा चाहे मुझे अपने व्यक्तिगत खर्चे से इसका निस्तारण कराना पड़े।
(अगर वादा किया है तो पूरा करना भी हमारी जिम्मेदारी है)
राहुल_पुंडीर ( मंडल उपाध्यक्ष- भाजपा )
रामेश्वरी पुंडीर
(ज्येष्ठ उप प्रमुख )
ब्लॉक सहसपुर, देहरादून