देहरादून : आज 5/4/25 गौकशी प्रकरण मे हिंदू संघटनों के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट ऑफिस बाय पास रोड विकासनगर पर की गई है!
इसमे विगत दिनों हुई गौकशी की घटना मे 15 गिरफ़्तरियो के लिए धन्यवाद दिया !
मिली सूचना के आधार पर 9 लोगो के नाम का खुलाशा किया गया जो पूर्व एवम वर्तमान मे गौकशी के मुख्य भूमिका रखते है! शासन अपने स्तर पर 7 दिन के भीतर इनकी संपति आदि की जाच करके उचित कार्यवाही सुनिश्चित करेगा ऐसा हम सभी संघटनों एवम गौ को माता मानने वालो की पुलिस से अपेक्षा है!
इनके नाम निम्नवत है :-
1) हारून पुत्र हाज़ी इमरान विकासनगर बेहट उत्तर प्रदेश का रहने वाला यंहा पीछे 6-8 वर्ष से रह रहा है इसका मुख्य कार्य गौ कशी करना है सूचना के अनुसार इसके एक घर पर अवेध बूचड़खाना भी बना है, उक्त व्यक्ति 2 वर्ष पूर्व पुलिस चौकी मे हुए एक प्रदर्शन के दोरान तलवार लहराते हुए भी दिखा था इसके साथ इसके अन्य साथी भी थे उन सबकी जाच भी पुलिस द्वारा की जाए
2) हाज़ी इमरान विकासनगर (हारून का पिता) सूचना के अनुसार इसके परिवार के अन्य सदस्यों पर बेहट उत्तर प्रदेश मे गौकशी के मामले दर्ज है यह भी वंहा से तडीपार है हमारी मांग है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ संयुक्त जाच करके उचित कार्यवाही हो
3) मुफ्ती अफजल ( हारून का भाई) यह स्कुटी पर गौ मांस का वितरण करता है सुबह 4 बजे से
4)जहीर मुश्लिम बस्ती विकासनगर गौ कशी एवम गौ मांस वितरक
5)रमजान मदीना बस्ती विकासनगर गौ मांस वितरक
6)मकसूद पुत्र सईद ढकरनी बुलेरो मे गौ मांस का वितरण करता है इसकी संपति एवम अन्य कार्यो की जाच की जाए
7)असलम पुत्र रमजान कुंजा
8) आरिफ पुत्र रमजान कुंजा
9)सईद चोकीदार ढालीपुर
6,7,8 नंबर वाले हिमाचल पुलिस द्वारा गौकशी मे पकड़े गए आरोपी इरशाद के रिस्तेदार है
रोचक तथ्य हिमाचल के हिंदू संघटन द्वारा बताया गया कि हिमाचल पुलिस द्वारा पकड़े गए दूसरा आरोपी शहनवाज बंगलादेशी है उसके दस्तावेज भी हम आपको दे रहे है!
इसके अतिरिक्त बाहर से आने वाले लोग जो व्यापार की दृष्टि से यंहा आते है उनको 7 दिन का समय दिया गया है वो लोग बिना नंबर प्लेट की गाड़ी, बिना आधार कार्ड , बिना उतराखंड पुलिस के उचित दस्तावेज के अगर पाए जाते है तो उन पर संघटन कार्यवाही करेंगे!
वन गुज्जर / फड़ आदि लगाने वालों का भी वेरिफिकेशन संघटनों द्वारा LIU को सूचना देकर शुरू किया जायेगा!
हमारी मांग है कि मुश्लिम समाज अगर भाई -भाई मे विश्वाश रखता है तो उनके पर्तिनिधि गौ कशी मे संलिप्त लोगो का सामाजिक बहिस्कार शुरू करे, मुश्लिम समाज के पार्तिनिध्यो के बयान ना आने की स्थिति मे उनका घेराव भी किया जायेगा!
आज इस वार्ता में प्रतिष्ठा सेवा समिति के अध्यक्ष गिरीश डालाकोटी, पूर्व सैनिक संघटन के अध्यक्ष भूपेंद्र डोगरा, सहयोग रक्षा संघटन के डॉ दीपक कुमार, हिंदू संघटनों के कार्यकर्ता विपिन वर्मा, प्रदीप कुमार,आर्यन सिंघल, आयुष सिंह, शुभम सकलानी, आर्यन सिंगल , आयुष,राहुल भट्ट, नीतीश मित्तल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे!