रिपोर्टर: आरती वर्मा,
“अठूरवाला में पुलिया मरम्मत कार्य हेतु मार्ग बंद रहेगा — कल से निर्माण कार्य प्रारंभ”
सभी को सूचित किया जाता है कि अठूरवाला शाहिद द्वार से नीचे आते हुए 4 चौक व 5चौक के के बीच में पुलिया टूट गई है तथा कल से निर्माण कार्य प्रारंभ होगा । व कुछ समय के लिए रास्ता बंद रहेगा । आप सभी से निवेदन कल से अन्य जगह के रास्ते का उपयोग करने का कष्ट करें आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद
प्रदीप नेगी (जेटली)
सभासद अठूरवाला वार्ड न -09


