रिपोर्टर आरती वर्मा : आज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज भानियावाला का परीक्षाफल परिणाम घोषित किया गया। विद्यालय में वर्गानुसार सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले निम्न छात्र/छात्राओं ने विद्यालय का नाम रोशन किया। पूर्व प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान अनिका व कृषिका ने 100%। द्वितीय स्थान दिव्यांशु बेलवाल वह तृतीय स्थान विशाल कुमार ने प्राप्त किया।
प्राथमिक वर्ग में निशांत कुमार ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान ,अपेक्षा बडोनी ने 96.05% द्वितीय स्थान व अनन्य जोशी ने 96% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में दिव्यांशी गुसाई ने 94.25% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान ,आरुषि रावत ने 93.65% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व देवांश ने 93.35% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में सीनियर वर्ग में चित्रांशी गुसाई ने 94.70% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हार्दिक चमोली ने 93.70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान ,व अजय सिंह बिष्ट ने 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
इन सभी छात्र-छात्राओं को प्रबंध समिति के अध्यक्ष संपूर्णानंद थपलियाल, संरक्षक बेताल सिंह, कोषाध्यक्ष जगत सिंह असवाल ,जिला संघ चालक राजेंद्र प्रसाद बडोनी, बी डी मंमगाई, स्वरूप सिंह नयाल , गुलाब सिंह रावत , प्रवीण पाल , मातृ भारती की अध्यक्षा शशि नेगी, विद्यालय के प्रधानाचार्य महिताब सिंह गुसाई ने पुरस्कृत किया। सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम की बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय के अभिभावक बंधु व आचार्य परिवार उपस्थित था। परीक्षा परिणाम की घोषणा परीक्षा प्रभारी सुरेश डोभाल जी व दिनेश भट्ट के द्वारा किया गया।