पुलेथ गाँव, देहरादून में SDRF का रेस्क्यू कार्य
जनपद देहरादून के पुलेथ गाँव में बादल फटने की घटना के कारण सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया था, जिससे गाँव का संपर्क टूट गया। इस दौरान आज 19 सितंबर 2025 को गाँव निवासी श्रीमती केवला देवी (62 वर्ष) की तबीयत अचानक गंभीर हो गई और उन्हें तत्काल चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता थी।
उपनिरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में SDRF टीम, जो पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही थी, ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए वृद्ध महिला को स्ट्रेचर पर 4 किलोमीटर पैदल दुर्गम मार्ग से उठाकर सुरक्षित रोड हेड तक पहुँचाया। वहाँ से उन्हें एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया।