एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा गंगा नदी में लापता महिला की तलाश जारी
आज 24 अगस्त 2025 को थाना मुनिकरेती से सूचना प्राप्त हुई कि शीशम झाड़ी, नारायण स्वामी आश्रम के समीप गंगा नदी में एक महिला के बहने की आशंका है।
सूचना पर एसडीआरएफ की ढालवाला पोस्ट से एक टीम त्वरित रूप से घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस द्वारा बताया गया कि उक्त महिला पिछले कुछ दिनों से लापता थी तथा समीप के एक होटल में रुकी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में यह पाया गया कि महिला प्रातःकाल गंगा नदी में स्नान हेतु गई थी, जिसके उपरांत वह वापस होटल नहीं लौटी।
महिला की गंगा नदी में बहने की आशंका के दृष्टिगत एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। गंगा नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण टीम द्वारा पशुलोक बैराज, भीमगोड़ा बैराज एवं अन्य संभावित स्थानों पर भी लगातार सर्चिंग की जा रही है।
इस दौरान लापता महिला के परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। साथ ही एसडीआरएफ टीम द्वारा पूर्व में गंगा नदी में डूबे अन्य व्यक्तियों की भी सर्चिंग लगातार जारी है।