संवाददाता : हेमंत कुमार,
देहरादून : विकास नगर पुलिस द्वारा लूट की घटना का 24 घंटे में शत प्रतिशत माल के साथ अनावरण करते हुए दो अभियुक्तो को लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा लूटे गया फोन वनप्लस के साथ किया गिरफ्तार
3 मार्च को वादिनी कुमारी नंदिनी बिष्ट पुत्री सनातन सिंह बिष्ट निवासी हरिपुर ढकरानी थाना विकास नगर की तहरीर सूचना बावत पोंटा रोड पुलिया के पास मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों द्वारा वादिनी का मोबाइल झपट्टा मारकर छीन कर भाग गए जिस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 80/2024 धारा -392 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
जिसकी विवेचना उ0नि0 कविंद्र राणा चौकी प्रभारी हरबर्टपुर के सुपुर्द की गई । पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेश के क्रम में घटना के तत्काल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकार विकास नगर के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक द्वारा आदेश- निर्देश दिये गये । जिस पर पुलिस टीम द्वारा कई सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए व सुरागरसी/पतारसी कर आज 4 मार्च को राजपाल नर्सरी पोंटा रोड हरबर्टपुर से अभियुक्त गणों को मय लूटे गए मोबाइल व लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता अभियुक्त गण
1- विशाल पुत्र शक्ति सिंह निवासी गोकुलवाला थाना विकासनगर जनपद देहरादून । उम्र – 23 वर्ष
2- रमन पुत्र नंदराम निवासी बालूवाला थाना विकासनगर उम्र- 25 वर्ष
बरामदगी- पीड़िता का मोबाइल (वन प्लस)
2- घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल UK 16E1 331स्प्लेंडर प्लस
पुलिस टीम–
1-प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह
2-उपनिरीक्षक कविंद्र राणा चौकी प्रभारी हरबर्टपुर
3 हेड का0 नीरज शुक्ला
4-कां0 646 प्रवीण
5-का0 1354चमन सिंह
6-कां0.नवीन कोहली (एसओजी देहात)
7 का0.नवनीत (एसओजी देहात)