विकासनगर। रिपोर्टर: आरती वर्मा
कैलाश माइनिंग कंपनी की कार्यशैली पर बाधा बन रहे ग्रामीण।
मामला कल देर रात 3 बजे का है जब माइनिंग खनन कंपनी ओर गाव वालो के बीच कहा सुनी हो गयी बात केवल माइनिंग कंपनी के चेकपोस्ट को लेकर थी माइनिंग कंपनी ने अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए कैंचीवाला में चेक पोस्ट लगाया ये बात खनन माफियाओं को हजम नहीं हो पा रही है बात केवल दिन रात के चल रहे काले कारोबार को लेकर है माइनिंग कंपनी का कहना है उन्होंने चेकपोस्ट अवैध खनन को रोकने के लिए लगाया है इस से क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध खनन पर रोक लग पाएगी खनन माफियाओं को चेकपोस्ट लगते ही डर सताने लगा चेकपोस्ट से उनके अवैध खनन के कारोबार पर शिकंज कस दी जाएगी माइनिंग कंपनी ने बताया कि गाव वाले माइनिंग कंपनी के कर्मचारियों के साथ बतमीजी पर उतर गए और उनको भगाने लगे कैंचीवाला में कई क्रेशर संचालित है जिसमें कई जगहों से खनन सामग्री आती है और तो और ग्रामीणों द्वारा भी नदी से अवैध खनन किया जाता है और खनन सामग्री क्रशरों पर पहुंचाई जाती है खनन माफिया राजस्व को भारी चुना लगाते है और सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया जा रहा है खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए कैलाश माइनिंग कंपनी क्षेत्र में उचित कार्रवाई कर रही है जिसके चलते खनन माफियाओं की कई सालों से जमी बुनियाद डगमगा रही है ।