रुद्रपुर से SDRF रेस्क्यू टीम को इंदिरा कॉलोनी, उपजिलाधिकारी कार्यालय, बाजपुर क्षेत्र में जलभराव की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल रवाना किया गया। टीम वर्तमान में प्रभावित स्थान में तैनात है, जहाँ लेवड़ा नदी का जलस्तर घट रहा है तथा अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
सुरक्षा की दृष्टि से SDRF टीम जलभराव प्रभावित क्षेत्र में सतर्कता के साथ मौजूद है तथा संभावित जोखिमों को देखते हुए सतत निगरानी की जा रही है। साथ ही, प्रशासनिक टीम भी स्थल पर रहकर आवश्यक समन्वय एवं कार्यवाही सुनिश्चित कर रही है, जिससे क्षेत्र में जन-जीवन की सुरक्षा एवं सामान्य स्थिति बनाए रखी जा सके।


