रिपोर्टर : आरती वर्मा,
डोईवाला : भाजपा सदस्यता अभियान पखवाड़े के तहत भानियावाला में मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया! बतौर मुख्य अतिथि पहुंची राज्यसभा सांसद एवं जिला प्रभारी कल्पना सैनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान सफल बनाने में कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है! हमें केंद्र और राज्य सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को समाज के हर वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को पहुंचाना है ताकि समाज में समावेशी की भावनाओं के साथ लोग कार्य करें!
राज्यसभा सांसद ने पूर्व सैनिकों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई! डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला और पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी ने कहा कि सदस्यता अभियान पखवाड़ा के तहत घर घर जाकर भाजपा की रीति नीति को हमें हर व्यक्ति को समझाना होगा और उन्हें साथ लाना होगा! कल यही लोग आगे चलकर भाजपा को मजबूती प्रदान करेंगे! जब हमारा लक्ष्य बड़ा होगा तभी हम लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे!
जन समर्थन से दोबारा भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनेगी! कार्यक्रम में जिला मंत्री उषा कोठारी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, महामंत्री, ,रविन्द्र बेलवाल, मनमोहन नौटियाल, युवा मोर्चा महामंत्री मंडल मनीष छेत्री, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, योगी पवार,प्रकाश कोठारी,आदेश पवार, बूथ अध्यक्ष नीलम नेगी, रीता नेगी,कृष्णा तडियाल, राम मूर्ति ताई, ह्रदय राम डोभाल, गिरवर सिंह मखलोगा, मदन सिंह बुटोला, मनीष छेत्री,संदीप नेगी, अमित कुमार, अवतार सिंह सैनी, ईश्वर रौथान ,सुबोध नौटियाल, हिमांशु राणा, जगदीश् प्रसाद गैरोला, नीरज प्रजापति, गुड्डू मिश्रा, अमर देव बिजलवान आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे!