रिपोर्टर : आरती वर्मा,
सेलाकुई क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण
अभियुक्त पूर्व में चोरी के अभियोग में सेलाकुई से जा चुका है जेल
सेलाकुई : 26/03/2024 को थाना सेलाकुई पर वादी श्री संदीप कुमार पुत्र किशन लाल निवासी पुरबिया लाइन सेलाकुई देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा पुरबिया लाइन शिव मंदिर के अंदर से दानपात्र का ताला तोड़कर पैसे चोरी कर लिए है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0-50/2024 धारा- 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर घटना में शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए आज दिनांक 27/03/2024 को आकस्मिक चैकिंग के दौरान घटना में शामिल अभियुक्त नितेश को मॉडर्न स्कूल बहादरपुर सेलाकुई से चोरी किए गए सामान तथा घटना में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
1- नितेश पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी पुरबिया लाइन सेलाकुई, थाना सेलाकुई देहरादून, उम्र 34 वर्ष
विवरण बरामदगी
1- 2011/- रुपए नगद
2- एक आला नकब
3- घटना में प्रयुक्त कार UK16D-6280
अपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0- 91/21 धारा 379/411 भादवि0 थाना सेलाकुई