ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए पीएम मोदी भेजेंगे चादर, BJP का अल्पसंख्यक मोर्चा ले जाएगा अजमेर
नई दिल्ली: (जीशान मलिक) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा को चादर सौंपने वाले हैं, जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया जाएगा. पीएम मोदी गुरुवार (11 जनवरी) दोपहर 12.30 बजे इस चादर को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा को सौंपने वाले हैं. पीएम मोदी हर साल अजमेर शरीफ दरगाह पर उर्स के मौके पर चादर भेंट करते हैं. हर साल की तरह इस साल भी उनकी भेंट की गई चादर को दरगाह पर चढ़ाया जाएगा.
पीएम पद संभालने के बाद नरेंद्र मोदी ने अब तक 9 बार अजमेर शरीफ दरगाह को चादर भेंट की है. इस तरह वह गुरुवार को 10वीं बार ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर भेंट करने वाले हैं. पिछले साल 811वें उर्स के मौके पर उन्होंने अजमेर शरीफ दरगाह को चादर भेंट की थी. पीएम ने इसकी तस्वीर भी शेयर की थी.जिसमें उनके साथ केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी मौजूद थे.