रिपोर्टर :सलमान मलिक,
आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत सभी संवेदनशील मुद्दों पर किया विचार विमर्श
विकासनगर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार लोक सभा चुनाव 2024 की दृष्टिगत एक बॉर्डर मीटिंग का आयोजन थाना पोंटा साहिब जनपद सिरमौर में किया गया। इस बॉर्डर मीटिंग में पुलिस अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी के द्वारा आपस में परिचय करने के उपरांत आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत सभी संवेदनशील मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
चुनाव के दौरान अंतर राज्य बॉर्डर पर बैरियर लगाने चेकिंग करने तथा अन्य कार्रवाई किए जाने के संबंध में चर्चा की गई तथा तीनों प्रदेशों के वांछित अभियुक्त गण जो सीमावर्ती थानों से संबंधित है की सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया।
शराब की तस्करी रोकने व अन्य अपराध में संभावित रूप से शामिल होने वाले व्यक्तियों की सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया तथा गोष्ठी में आगामी चुनाव की दृष्टिगत आपस में एक दूसरे को शत सहयोग करने का संकल्प लिया गया ।
गोष्ठी में थाना प्रभारी विकास नगर राजेश शाह, थाना प्रभारी पोंटासाहिब जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश अशोक चौहान, थाना प्रभारी पुरुवाला जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश राजेश पाल, थाना प्रभारी प्रतापनगर जनपद यमुनानगर हरियाणा श्री सतनाम सिंह के साथ साथ अंतर राज्य सीमा से लगी हुई चौकीयो के प्रभारी, चौकी कुल्हाल, डाकपत्थर आदि मौजूद रहे।