डीएवी पीजी कॉलेज ,वॉइस ऑफ स्टूडेंट्स ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने साफ- सफाई की। इस अवसर पर वॉइस ऑफ स्टूडेंट्स ग्रुप की छात्रा इकाई ने लगन और उत्साह के साथ महाविद्यालय परिसर व बाहर सफाई करके सिंगल यूज प्लास्टिक का कचरा एकत्र किया।
छात्र सुरेश ने कहा की आजकल मक्खी तथा मच्छर गंदगी में ही पनपते हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया बहुत फैलता है। अत: हमें साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करना चाहिए इससे मिट्टी अनुपजाऊ हो जाती है। अमानक पॉलीथिन थैली का उपयोग न करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई नियम बनाए गए हैं। 40 माइक्रॉन से कम के मानक की थैली पर्यावरण को प्रदूषित करती है। इस पॉलीथीन को रिसाइकल नहीं किया जा सकता है। जिससे यह प्रदूषण का कारण बनती है।
इसके उपयोग से न सिर्फ गाय, आवारा पशुओं को खतरा है बल्कि पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने छात्रों से अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण को शुद्ध बनाएं रखने को कहा ।
इस अवसर पर सूरज ,सिद्धार्थ प्रिंस राठी, कुणाल, विकास सागर, अंकित, अनिल, सिमरन, आरती, सोनिका, माही आदि छात्र छात्रयों ने स्वच्छता अभियान में योगदान दिया एवं सभी को स्वच्छता का संंदेश दिया।