लगभग दो माह से ठप्प पड़ा है देवलगढ़ मंदिर मार्ग कोरिडोर निर्माण कार्य।
जी !.विकास खण्ड खिर्सू पौङी गढ़वाल स्थित ,,देवलगढ़ मंदिर मार्ग कोरिडोर निर्माण कार्य ठप्प पड़ा है।उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को धार्मिक पर्यटन से जोड़ने हेतु धनराशि स्वीकृत कर पर्यटन विभाग की देखरेख में सौदर्यीकरण,मार्ग निर्माण आदि कार्य प्रारम्भ कराये गये हैं।
अकेले देवलगढ़ के पर्यटन विकास हेतु लगभग एक करोड़ अड़सठ लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत बताई जाती है। देवलगढ़ के लिए गढ़वाल मण्डल विकास निगम को कार्यदायी संस्था बनाकर प्रथम चरण का कार्य प्रारम्भ करवाया गया लेकिन कतिपय कारणों से ,,देवलगढ़ मंदिर मार्ग पर कोरिडोर निर्माण का कार्य विगत लगभग दो माह से ठप्प पड़ा है ।(जबकि अगले चरणों में अन्य निर्माण कार्य भी इस योजनान्तर्गत होने प्रस्तावित हैं)।।मंदिर मार्ग पर जगह जगह निर्माण हेतु लाया गया लोहा पड़ा है और जगह.जगह, गढ्ढ़े बन रखे हैं जिससे आम आदमी को आवागमन सें परेशानी हो रही है।
अतः सम्बन्धित विभागीयअधिकारियों और ठेकेदार/कोंन्ट्रे क्टर से अनुरोध है कि कार्य में प्रगति लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करेंगे।
कुंजिकाप्रसाद उनियाल,
अध्यक्ष,
देवलगढ़ क्षेत्र सामा०एवं सांस्कृतिक विकास समिति देवलगढ़,
मुख्य पुजारी
माँ श्रीराजराजेश्वरी जी सिद्धपीठ देवलगढ़,