रिपोर्टर : आरती वर्मा,
दबंग खनन माफियाओं की दबंगई, चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों के साथ की मारपीट, मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
देहरादून : दबंग खनन माफियाओं की दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला चेक पोस्ट का है, जहां आधा दर्जन से अधिक दबंग खनन माफियाओ ने चेक पोस्ट पर हमला बोल दिया, और चेक पोस्ट पर तैनात पांच लोगों को घायल कर दिया। लाइव मारपीट का वीडियों सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल आपको बता दे की सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला मे कैलाश रिवर बेंड मिनरल्स कंपनी द्वारा एक चेक पोस्ट लगाया गया है। देर रात आधा दर्जन से अधिक दबंग खनन माफियाओ ने चेक पोस्ट पर हमला बोल दिया। इस दौरान चेक पोस्ट पर तैनात अकरम अक्षय कलीम इश्तियाक और नितिन घायल हो गए। मारपीट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर हारून,सलमान, शौकीन, सद्दाम, रईस, आदिल और फरीद के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।