रिपोर्टर : आरती वर्मा,
श्री रामलीला समिति चौक बाजार सिनेमा गली विकासनगर मे इन दिनों मर्यादा पुरषोतम भगवान श्री राम चंद्र जी लीला का मंचन रामलीला मैदान मे किया जा रहा है जिसमे हजारों की संख्या मे श्रधांलू पहुंच रहे है वही 2 अक्टूबर को सीता स्वयंवर, धनुष यज्ञ, लक्ष्मण परशुराम स्वाद के सुन्दर दृश्य का वरिष्ठ कलाकारों द्वारा मंचन किया गया जिसमे कलाकारों ने दर्श्क का मन मोह लिया साथ ही रामलीला समिति द्वारा दिनांक 3 अक्टूबर को भव्य राम बारात, सोभा यात्रा,का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे साय 5 बजे से भव्य बारात सब्जी मंडी विकासनगर से डाकपत्थर चौक से होते हुवे सिनेमा गली रामलीला मैदान मे पहुंची राम बारात मे 4 बेंड व 6 रथ व सुन्दर झाकियों ने जनता का मन मोह लिया व पुरा छेत्र राम मय हो गया वही आपको बता दे की हो रही रामलीला मे भगवान राम का अभिनय कर रहे विष्णु दुबे ने बताया की वह पिछले 15 वर्षो से इस मंच पर मर्यादा पुरषोतम भगवान श्री राम जी का अभिनय कर रहे है व इसके आलावा वह बॉलीवुड हिंदी फिल्मो मे भी अभिनय कर चुके व भगवान राम जी के मंच से उन्हें काफ़ी कुछ सिखने को मिला है व हाल ही टीवी पर आने वाले धार्मिक सीरियल राधे मे भी काम करेंगे जिसमे वह भगवान श्री कुर्ष्ण का अभिनय करेंगे जिसके 4 सौ एपिसोड टीवी पर दिखाये जायेंगे इसका पुरा श्रेय उन्होंने रामलीला मंच व कमेटी व रामलीला डायरेक्टर को दिया है साथ ही मंचन की जा रही भव्य रामलीला के अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता व्यपार मंडल अध्यक्ष, प्रधान प्रशांत सर्मा, सचिव सचिन जैन, पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, वरिष्ठ एडवोकेट सुरेन्द्र मित्तल योगेश वर्मा, कोषाध्यक्ष रोहित गुप्ता, सभासद गिरीश सप्पल हन्नी तरुण कोहली,कांग्रेस नेता संजय किशोर डायरेक्टर सत्य प्रकाश दुबे, अरुण गुप्ता, मनीष गुप्ता, विपुल मूसला, रोहित रोहिला,रिंकू कनोजिया,सजल अग्रवाल,रवि महेशवरी, मोहित जैन आदि द्वारा छेत्र की जनता का धार्मिक कार्यक्रम मे सहयोगी होने पर हार्दिक अभिनन्दन व धन्यवाद किया