मिलेट्स मिशन से पर्वतीय जनपदों के किसानों की आय में इजाफा
पिछले वर्ष 2023 24 में 1900 मेट्रिक टन मिलेट्स की खरीद , अक्टूबर से शुरू हुई खरीद वर्ष में 16500 मेट्रिक टन लक्ष्य ।
मिलेट्स खरीद से किसाने की आय में इजाफा समितियां और महिला सहायता समूह की आय में भी बढ़ोतरी
प्रदेश सरकार मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के हरसंभव प्रयास कर रही है जिसके तहत सीधा किसानों से मोटा अनाज की खरीद की जा रही है उत्तराखंड सहकारिता की शीर्ष समिति उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ किसानों से समितियां और महिला सहायता समूह के माध्यम से मिलेट्स की खरीद कर रहा है इस वर्ष 1 अक्टूबर से मिलेट्स की खरीद शुरू हो गई है 269 सेंटरों के माध्यम से यह खरीद की जा रही है जिसकी पूरी मॉनिटरिंग स्वयं सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत कर रहे हैं सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के निर्देशों के क्रम में प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ रमिंद्री मंद्रवाल ने आज वर्चुअल माध्यम से जनपद स्तरीय सहकारिता विभाग कृषि विभाग के अधिकारियों कि वर्चुअल माध्यम से बैठक कर प्रदेश में मंडुआ, झंगोरा और चौलाई की खरीद को बढ़ाने खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए किसान का पूर्ण विवरण मोबाइल नंबर के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ,
प्रबंध निदेशक यूसीएफ ने पर्वतीय जनपदों के जिला सहायक निबंधक को निर्देश दिए व्यापक स्तर पर मिलेट्स मिशन का प्रचार प्रसार किया जाए वह स्वयं हर 15 दिनों में मिलेट्स मिशन की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक करेगी।
एमडी यूसीएफ ने बताया मिलेट्स मिशन के तहत महिला सहायता समूह को प्रति कुंतल किसानों से खरीद करने पर और समितियां तक पहुंचाने पर 150 रुपए प्रति कुंतल भुगतान किया जा रहा है इसके साथ ही समितियो को भी ₹100 प्रति कुंतल भुगतान किया जा रहा है इससे मिलेट्स मिशन के तहत जहां किसानों की आमदनी में इजाफा हो रहा है वहीं महिला सहायता समूह और समितियां भी अपनी आय में इजाफा कर रही है
वर्ष 2023 में 269 सेंटरों के माध्यम से मिलेट मिशन के तहत सीधा किसानों से 1900 मेट्रिक टन मोटा अनाज खरीदा गया था इस वर्ष अभी तक 229 केंद्र स्थापित किए गए हैं जहां से किसानों से सीधा मोटा अनाज की खरीद की जा रही है इसके साथ ही पिछले वर्ष की तुलना में इस बार मण्डुवा 42 रुपए 90 पैसे की दर पर किसानों से खरीदा जा रहा है पिछले वर्ष के मुकाबले चार रुपए अधिक किसानों को दिया जा रहा है।
एमडी रमिंद्री मंदरवाल ने बताया 1 अक्टूबर से मिलेट्स की खरीद शुरू हो गई है अभी तक 100 कुंतल के लगभग मिलेट्स खरीद दिया गया है जिसका भुगतान भी किसानों को कर दिया गया है।
वर्ष 2023 24 में जनपद मिलेट्स खरीद
अल्मोड़ा जनपद 77 सेंटर के माध्यम से 910 किसानों से 1664.12 मंडुवा
झंगोरा 19.74
चमोली जनपद में 15 सेंटरों के माध्यम से 1007 किसानों से 4586.46 कुंतल खरीद की गई
बागेश्वर जनपद में 14 सेंटरों के माध्यम से ₹450 किसानों से 1907.86 कुंतल खरीद की गई
उत्तरकाशी जनपद में 12 सेंटरों के माध्यम से 1286 किसानों से 1939.80 कुंतल खरीद की गई
पौड़ी जनपद में 46 सटर
430 किसानों से 1599.26 कुंतल खरीद की गई
पिथौरागढ़ जनपद 24 सेंटर 589 किसानों से 945.73 कुंतल की गई
पिथौरागढ़ जनपद 24 सेंटर के माध्यम से 589 किसानों 945.73
चंपावत जनपद में 22 सेंटर 297किसानों 226.45
टिहरी जनपद में 31 सेंटर 1741 किसान 2664.71
रुद्रप्रयाग जनपद 12 सेंटर 326 किसान 2439.28 कुंतल
नैनीताल जनपद 15 सेंटर के माध्यम से 396किसानोंसे 896.84 कुंतल
देहरादून जनपद एक सेंटर 15 किसान 22.83 कुंतल खरीद की गई थी।