रिपोर्टर : आरती वर्मा,
सेलाकुई खनन पट्टे में ट्रैक्टर रवन्ना विवाद में नया मोड़:
चालक ने मांगी माफी, बताया गलती का कारण
देहरादून, 28 अक्टूबर 2025: उत्तराखंड के सेलाकुई खनन पट्टे से जुड़े ट्रैक्टर रवन्ना कटने के विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कंपनी द्वारा शुरू की गई जांच में ट्रैक्टर चालक और स्वामी जोशी प्रसाद ने माफी मांग ली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्रैक्टर स्टार्ट करने के शोर के बीच गलती से एक नंबर बोलने की वजह से रवन्ना गलत ट्रैक्टर के नाम पर कट गया था।
जानकारी के अनुसार, डोईवाला क्षेत्र के एक ट्रैक्टर स्वामी ने अपनी शिकायत कंपनी को दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके ट्रैक्टर का गलत तरीके से रवन्ना जारी किया गया है। कंपनी ने मामले की जांच शुरू की, जिसमें जोशी प्रसाद ने स्वीकार किया कि उनके चालक ने ट्रैक्टर का नंबर सही बताने में चूक की। “ट्रैक्टर स्टार्ट करने के दौरान इंजन की आवाज के शोर में चालक ने एक नंबर गलत बता दिया, जिससे डोईवाला स्थित दूसरे ट्रैक्टर का रवन्ना कट गया,” जोशी प्रसाद ने अपनी सफाई में कहा।
इस घटना ने स्थानीय खनन क्षेत्र में रवन्ना प्रक्रिया की सावधानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में ऐसी गलतियों को रोकने के लिए चालकों को नंबर सत्यापन के दौरान शांत वातावरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएंगे। शिकायतकर्ता ट्रैक्टर स्वामी ने भी कंपनी की जांच का स्वागत किया है और मामले को सुलझाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया है।
यह विवाद सेलाकुई खनन पट्टे पर बालू और रेत के अवैध परिवहन को रोकने के प्रयासों का हिस्सा है, जहां रवन्ना सिस्टम की सख्ती बढ़ाई गई है। फिलहाल, कंपनी ने जोशी प्रसाद के ट्रैक्टर को सस्पेंड करने की कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन भविष्य में सतर्कता बरतने की चेतावनी दी गई है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसी छोटी-मोटी गलतियां खनन व्यवस्था की विश्वसनीयता को प्रभावित करती हैं। जिला प्रशासन ने भी इस मामले पर नजर रखने का भरोसा दिलाया है।


