सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय परिसर में पेड़ से लटक कर व्यक्ति ने लगाई फांसी
देहरादून/विकासनगर: 30 मार्च यानि शनिवार को बीती देर रात्रि कोतवाली विकासनगर को सूचना मिली कि सुरक्षा अधिकारी डाकपत्थर के कार्यालय परिसर में एक व्यक्ति ने पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली है। सूचना पर विकासनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो मृतक की पहचान अनिल रतूडी पुत्र विशंभर दत्त रतूड़ी निवासी ब्योन्द्रा त्यूणी अटाल देहरादून उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई। मृतक मजदूरी का काम करता था तथा अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ डाकपत्थर में रहता था।
घटना की रात्रि मृतक के नशे की हालत में घर आने पर उसका उसकी पत्नी से विवाद हो गया था, जिस कारण संभवतः उसके द्वारा आत्महत्या की गई। शव को अग्रिम कार्रवाई हेतु सरकारी अस्पताल भिजवाया गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।