रिर्पोटर : सलमान मलिक,
दिनाक 25.11.2023 को कोतवाली विकासनगर क्षेत्र ग्राम डुमेट बाडवाला में मुज्जफरनगर उ0प्र0व स्थानिय बदमाशो के द्वारा भुमि विवाद को लेकर भगेल सिह ग्राम डुमेट पो0ओ0
विकासनगर : अशोक आश्रम चीलियों थाना विकासनगर देहरादून की हत्या कर तथा एक व्यक्ति गोली मारकर घायल कर दिया था व बदमाशो द्वारा भागते समय एक अन्य व्यक्ति की स्कुटी छीनकर फरार हो गये थे उक्त घटना मे 05 बदमाशो के नाम पता क्रमश 01- शुभम पुत्र शुभे राम निवासी ग्राम सकोती थाना मवाना मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष 02-निट्टु गुज्जर उर्फ अरविन्द सिह पुत्र पीतम सिह निवासी बिजोपुरा थाना छपार जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 03- पुनीत उर्फ विनीत पुत्र जगरेश उर्फ सतवीर निवासी औरंग शाहपुर डिकी थाना मेडिकल मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष 04-रोहित शर्मा पुत्र विजय राम निवासी ग्राम दसउ त0कालसी हाल निवासी केशरबाग हर्बरटपुर देहरादून,05-राहुल पुत्र शान्ति प्रकाश निवासी ग्राम कैनोठा लकश्यार थाना कालसी देहरादून का नाम प्रकाश मे आने के कारण गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।
अभिगणो की जांच की गयी तो अभियुक्त गणो के विरुद्ध विकासनगर, मेरठ उ0प्र0 आदि जिलो मे हत्या लूट बलवा आदि के कई अभियोग पंजीकृत है अभियुक्त गणो के द्वारा मिलकर एक संगठित गैग बना रखा जिसका गैग लीडर पुनीत उर्फ विनीत उपरोक्त है तथा सदस्य नीट्टु गुज्जर उर्फ अरविन्द , शुभम उर्फ शिवम ,राहुल वर्मा, रोहित शर्मा उपरोक्त है।
जिनके द्वारा थाना विकासनगर क्षेत्र में मानव शरीर पर प्रभाव डालने वाले अपराध तथा जीवन मे संकटकारी अपराधो की घटनाओ को अंजाम दिया गया जिस कारण लोक व्यवस्था / कानून व्यवस्था पर प्रतिकुल प्रभाव पड रहा है जिस सम्बन्ध में अभियुक्त गणो के विरुद्ध कोतवाली विक
विकासनगर पर धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द निवारण अधि0 1986 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना SHO मुकेश त्यागी थाना सहसपुर देहरादून के द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त गण
1-मु0अ0सं0-453/2023 धारा -302/307/120बी भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर
2-मु0अ0सं0-454/2023 धारा -392/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर
3-मु0अ0सं0-472/2023 धारा -147/148/149/307/504 भादवि थाना खरखौदा जनपद मेरठ (उ0प्र0)
4-मु0अ0सं0 -134/2023 धारा -394/120बी भादवि थाना खरखौदा जनपद मेरठ उ0प्र0,
नाम पता अभियुक्त गण
1-पुनीत उर्फ विनित पुत्र जगरेश उर्फ सतवीर निवासी औरंग शाहपुर डिकी थाना मेडिकल कॉलेज जिला मेरठ(उ0प्र0) ।
2- नीटू गुर्जर उर्फ अरविन्द सिंह पुत्र पीतम सिंह निवासी बिजौपुरा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 ।
3- शुभम उर्फ शिवम पुत्र शुभेराम निवासी ग्राम सकोती मवाना जिला मेरठ उ0प्र0।
4-राहुल वर्मा पुत्र शान्ति प्रकाश निवासी ग्राम कनौटा लक्सयार थाना कालसी देहरादून ।
5- रोहित शर्मा पुत्र विजयराम शर्मा निवासी ग्राम देसोऊ तहसील कालसी जिला देहरादून हाल निवासी केशरबाग हरबर्टपुर विकासनगर जिला देहरादून ।